पॉलिथीन को राख में बदलने वाली पहली भारतीय महिला
कोई तकनीकी शिक्षा न होने और अपने ‘वैज्ञानिक प्रयास’ का मजाक उड़ाए जाने के बावजूद, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के कनिपोरा गांव की 48-वर्षीय नासिरा अख्तर, पॉलीथीन को राख में बदलने वाली जादुई जड़ी-बूटी के अपने जमीनी आविष्कार के लिए पेटेंट प्राप्त करने वाली हैं।