“मैंने अपने परिवार को पालने के लिए टैक्सी और लॉरी चलाई”
जब पीजी दीपामोल के पति बीमार हो गए, तो उन्हें अपने परिवार को चलाने के लिए, टैक्सी और लॉरी चलानी पड़ी। अब वह केरल की पहली महिला एंबुलेंस पायलट हैं और मरीजों की मदद करना ड्राइविंग के कामों में सबसे फायदेमंद मानती हैं। पढ़िए, उनकी कहानी उन्हीं के शब्दों में।