Author: गंगा अंकद और सुनीता कुसुगल
सौर आधारित कीट-जाल, रसायन मुक्त खेती की ओर एक कदम
कई अन्य किसानों की तरह, कर्नाटक के कोप्पल जिले में हुनासिहाल गाँव के, शिवपुत्रप्पा कुम्बार, कीट प्रकोप से निपटने के लिए, रासायनिक कीटनाशकों का इस्तेमाल करते थे। इसमें उनके न सिर्फ 5,200 रूपए प्रति फसल खर्च होते थे, बल्कि उससे उनकी जमीन की मिट्टी की गुणवत्ता भी खराब होती थी।