रेनवाटर हार्वेस्टिंग राजस्थान
बारिश की बूंद बचाकर हजारों परिवार ने पाई लोहे तक को गला देने वाले पानी से निजात
राजस्थान के सांभर झील के नजदीक के क्षेत्र में भूजल में खारापन इतना अधिक है कि हैंडपंप भी गल जाते हैं। एक स्थानीय संस्था के दावे के अनुसार इस क्षेत्र के पानी में टीडीएस की मात्रा 5562 है और इसे पीने वालों को तमाम रोग होते रहते हैं।