स्ट्रॉस हेल्थकेयर
“हैलो साथी ” हेल्पलाइन पर माहवारी पर बेरोकटोक बातचीत
माहवारी यानि मासिक धर्म के बारे में खुलकर बात करना चाहते हैं? माहवारी संबंधी स्वास्थ्य समूह,‘अनइन्हिबिटेड’ की क्रन्तिकारी योजना, "हैलो साथी " हेल्पलाइन आज़माएं। उसके दो चिकित्सकों की रिपोर्ट के अनुसार, इस योजना ने दो साल से भी कम समय में 150,000 लोगों की मदद की है।